भारतीय रेलवे लगभग 175 साल पुरानी है और ये आज भी अपनी सेवा दे रही है. रेल की यात्रा अन्य साधनों के मुकाबले काफी सस्ती पड़ती है.
देश की पहली ट्रेन रेड हिल थी जो सन 1837 में तमिलनाडु के Red Hills से लेकर Chintadripet पुल तक चलती थी.
बताया जाता है कि देश का पहला रेलवे स्टेशन मुंबई का बोरीबंदर था. इस स्टेशन 1888 में बनाया गया था.
इस देश और साथ ही इस दुनिया का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन में स्थित है, जिसकी लम्बाई 1,366 मीटर है.
“Mettupalayam Ooty Nilgiri” पैसेंजर ट्रेन देश की सबसे धीमी ट्रेन है, जो की सिर्फ 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पर चलती है.