यात्रीगण कृपया ध्यान दें: आगरा वंदे भारत समेत 19 ट्रेनों का आज से बदला समय, तुरंत पढ़ें लिस्ट
भारतीय रेलवे की ट्रेनों पर एक नज़र का यह 44वां संस्करण है. पहले यह बदलाव हर साल 30 जून को होता था जिसे 1 जुलाई से लागू किया गया था लेकिन पिछले साल 1 अक्टूबर को नया टाइम टेबल लागू किया गया जो 31 दिसंबर तक लागू रहा. इसमें एक्सप्रेस और पैसेंजर दोनों तरह की ट्रेनें शामिल हैं.
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने बुधवार से नई समय सारिणी लागू कर दी है. यह रेलवे का 44वां 'ट्रेन्स एट ए ग्लांस' संस्करण है. इस बार लगभग 2,875 ट्रेनों के नंबर बदल दिए गए हैं. इसके अलावा कई ट्रेनों के चलने और गंतव्य तक पहुंचने के समय में बदलाव किया गया है. एक्सप्रेस और पैसेंजर दोनों श्रेणी की ट्रेनों को इस नई व्यवस्था में शामिल किया गया है.
ट्रेनों के समय में पांच मिनट से एक घंटे तक का बदलाव
आपको बता दें कि रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में पांच मिनट से लेकर एक घंटे तक का फेरबदल किया है, जबकि पैसेंजर ट्रेनों के समय में यह बदलाव पांच मिनट से 20 मिनट के बीच है. उदाहरण के तौर पर, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अब पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन से 4:15 बजे के बजाय 4:05 बजे रवाना होगी. इसी तरह, आनंद विहार जनशताब्दी एक्सप्रेस दानापुर स्टेशन से 4:00 बजे के बजाय 3:50 बजे चलेगी.
वंदे भारत और विशेष ट्रेनों का समावेश
वहीं आपको बता दें कि नई समय सारिणी में वंदे भारत ट्रेनों को भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही 62 (31 जोड़ी) नई विशेष ट्रेनों को जोड़ा गया है. इनमें वे ट्रेनें भी शामिल हैं, जिनका संचालन पिछले साल शुरू हुआ था. इसके अतिरिक्त, कोहरे की वजह से 90 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है या उनकी आवृत्ति घटाई गई है.
रूट और ठहराव में बदलाव
बता दें कि कई रूटों में बदलाव किया गया है. जैसे, दिल्ली-गोरखपुर, मुंबई-बलिया, सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर, हैदराबाद-जयपुर, अहमदाबाद-तिरुचिरापल्ली आदि. रेलवे ने कहा है कि विशेष मौकों पर इन रूटों पर यात्रियों की संख्या बढ़ने की वजह से अतिरिक्त ट्रेनों की आवश्यकता होती है.
ट्रेनों की गति में सुधार
रेलवे के आधुनिकीकरण के चलते कई ट्रेनों की गति बढ़ाई गई है. उदाहरण के लिए, साबरमती से वाराणसी जाने वाली ट्रेन (19407) अब एक घंटे पहले अपने गंतव्य तक पहुंचेगी. इसी तरह, सिवनी से फिरोजपुर जाने वाली ट्रेन के समय में 35 मिनट की बचत होगी.
नई व्यवस्था के साथ यात्रियों के लिए निर्देश
इसके अलावा आपको बता दें कि रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि टिकट बुकिंग से पहले ट्रेन के नंबर और नई समय सारिणी की जांच अवश्य करें. खासतौर पर उन ट्रेनों के नंबर जो कोविड-19 के दौरान बदले गए थे.