वंदे मेट्रो अब नमो भारत रैपिड रेल होगी, यहां जानें सभी खासियत

Indian Railway News: PM मोदी ने आज देश की पहले वंदे मेट्रो को हरी झंडी दिखाई. हालांकि, कुछ समय बाद ही इसका नाम बदल दिया गया है. अब इसे नमो भारत रैपिड रेल के नाम से जाना जाएगा. आइये जानें इसकी खासियत

calender
Courtesy: X @Gujju_Er
1/10

Indian Railway News

PM मोदी भुज से अहमदाबाद के लिए आज देश की पहले वंदे मेट्रो को हरी झंडी दिखाई. हालांकि, कुछ समय बाद ही इसका नाम बदल दिया गया है. अब इसे नमो भारत रैपिड रेल के नाम से जाना जाएगा. आइये जानें इसकी खासियत

Courtesy: X @Gujju_Er
2/10

भुज और अहमदाबाद के बीच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे पर गुजरात पहुंचे, जहां वे सोमवार को भुज और अहमदाबाद के बीच भारत की पहली वंदे मेट्रो सेवा और अन्य वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

Courtesy: X @Gujju_Er
3/10

नाम में बदलाव

उद्घाटन से कुछ घंटे पहले रेल मंत्रालय ने मेट्रो का नाम बदलकर 'नमो भारत रैपिड रेल' कर दिया. सेवा का उद्घाटन भुज रेलवे स्टेशन से शाम 4:15 बजे वर्चुअली किया जाएगा.

Courtesy: X @Gujju_Er
4/10

वंदे मेट्रो की विशेषताएं

पश्चिमी रेलवे के अनुसार, वंदे मेट्रो सेवा देश में इंटरसिटी यात्रा को नए रूप में परिभाषित करेगी. इसे यात्रियों की सुविधा में सुधार और कच्छ के आर्थिक विकास के लिए एक कदम बताया गया है. यह सेवा रोजगार सृजन और स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा देगी.

Courtesy: X @Gujju_Er
5/10

सेवा की शुरुआत

अहमदाबाद से भुज की मेट्रो सेवा 17 सितंबर से शुरू होगी, भुज से अहमदाबाद की सेवा 18 सितंबर से चालू होगी.

Courtesy: X @Gujju_Er
6/10

समय सारणी

अहमदाबाद से भुज: रोजाना (शनिवार छोड़कर) शाम 5:30 बजे प्रस्थान और रात 11:10 बजे आगमन वहीं भुज से अहमदाबाद: रोज़ाना (रविवार छोड़कर) सुबह 5:05 बजे प्रस्थान और सुबह 10:50 बजे आगमन.

Courtesy: X @Gujju_Er
7/10

रुकने वाले स्टेशन और किराया

ट्रेनें दोनों दिशाओं में 9 स्टेशनों पर रुकेंगी: साबरमती, चंदलोडिया, वीरमगाम, ध्रांगध्रा, हलवद, समाखियाली, भचाऊ, गांधीधाम और अंजार. इस यात्रा का कुल किराया 455 रुपये होगा.

Courtesy: X @Gujju_Er
8/10

वंदे मेट्रो की विशेषताएं

12 एयर-कंडीशंड कोच, स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे, मॉड्यूलर इंटीरियर्स, LED लाइटिंग, वैक्यूम टॉयलेट, पैनोरमिक खिड़कियाँ, CCTV, फोन चार्जिंग सुविधाएं.

Courtesy: X @Gujju_Er
9/10

और क्या?

सुरक्षा के लिए KAVACH सिस्टम, धुआं और आग का पता लगाने वाली तकनीक, और आपातकालीन लाइटें. ट्रेन 360 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 45 मिनट में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तय करेगी.

Courtesy: X @Gujju_Er
10/10

यात्रियों की क्षमता और सुविधा

वंदे मेट्रो में 1,150 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. इसे दिव्यांगजनों के अनुकूल शौचालय और अन्य सुविधाओं के साथ डिज़ाइन किया गया है.