1-2 नहीं पूरे 22 डिब्बे बेपटरी हुए, हादसे का शिकार हुई साबरमती एक्सप्रेस; जानें लेटेस्ट अपडेट
Indian Railway News: आज फिर एक ट्रेन हादसा सामने आया है. वाराणसी से अहमदाबाद के लिए जा रही साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. हादसा उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास हुआ है. ट्रेन के सभी डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हालांकि, अभी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. फिलहाल रेलवे राहत कार्य में लगा है. मौके पर स्थानीय लोग और रेल अधिकारी मदद के लिए पहुंचे हैं.
Indian Railway News: देश में आज की आधी रात को एक और रेल हादसा हो गया है. हालांकि, गनीमत है कि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. वाराणसी से चलकर कानपुर के रास्ते अहमदाबाद को जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. इसके सभी 22 डिब्बे कानपुर के भीमसेन स्टेशन के पार डिरेल हुए हैं. हादसा रात करीब 2:45 बजे हुआ है. इसके बाद से ही रेल प्रशासन और यात्रियों में अफरा तफरी मची हुई है. रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं कई समाज सेवक भी यात्रियों के मदद के लिए वहां पहुंचे हैं. इस घटना के बाद कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.
जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद के लिए निकली थी. जैसे ही वो कानपुर से कुछ आगे बढ़ी तो भीमसेन स्टेशन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हादसे का शिकार हो गई. घटनाा के बाद रेलवे में आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. रेलवे ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं.
यात्रियों को घर भेजने की हो रही व्यवस्था
कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 22 कोच पटरी से उतरे हैं. घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. लेकिन, ट्रेन का इंजन क्षतुग्रस्त हो गया है. कुछ लोगों को मामूली खरोंचें आई हैं. मौके पर प्राइमरी मेडिसिन और एंबूलेंस की व्यवस्था की गई है. हेल्फलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. यात्रियों को उनके घर या स्टेशन तक भेजने के लिए बसों का इंतजाम किया जा रहा है.
Uttar Pradesh | Train number 19168, Sabarmati Express derailed in a block section between Kanpur and Bhimsen station. No injuries to anyone were reported from the site. Buses have reached the site to take the passengers to Kanpur: Indian Railways
— ANI (@ANI) August 17, 2024
(Source - Indian Railways) pic.twitter.com/vYGmTgDthv
कैसे हुआ हादसा
रेल अधिकारियों की प्राथमिक पूछताछ में लोको पायलट ने बताया कि शायद कोई बोल्डर इंजन से टकराया. इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. इसे से बैलेंस बिगड़ने के कारण ट्रेन पटरी से उतर गई. रेल अधिकारियों ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.
कई ट्रेन की गईं रद्द
इस हादसे के बाद नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. वही कुछ गाड़ियों को कैंसल कर दिया गया है. कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को कैंसल किया गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh | Visuals from the site where train number 19168, Sabarmati Express derailed in a block section between Kanpur and Bhimsen station.
— ANI (@ANI) August 17, 2024
No injuries to anyone were reported from the site, so far pic.twitter.com/dRpiTaUPMA
हेल्फलाइन नंबर जारी
- प्रयागराज- 0532-2408128, 0532-2407353
- कानपुर- 0512-2323018, 0512-2323015
- मिर्जापुर- 054422200097
- इटावा- 7525001249
- टुंडला- 7392959702
- अहमदाबाद- 07922113977
- बनारस सिटी- 8303994411
- गोरखपुर -0551-2208088
- लखनऊ- 8957024001