Indian Railway News: देश में आज की आधी रात को एक और रेल हादसा हो गया है. हालांकि, गनीमत है कि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. वाराणसी से चलकर कानपुर के रास्ते अहमदाबाद को जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. इसके सभी 22 डिब्बे कानपुर के भीमसेन स्टेशन के पार डिरेल हुए हैं. हादसा रात करीब 2:45 बजे हुआ है. इसके बाद से ही रेल प्रशासन और यात्रियों में अफरा तफरी मची हुई है. रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं कई समाज सेवक भी यात्रियों के मदद के लिए वहां पहुंचे हैं. इस घटना के बाद कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.
जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद के लिए निकली थी. जैसे ही वो कानपुर से कुछ आगे बढ़ी तो भीमसेन स्टेशन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हादसे का शिकार हो गई. घटनाा के बाद रेलवे में आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. रेलवे ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं.
कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 22 कोच पटरी से उतरे हैं. घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. लेकिन, ट्रेन का इंजन क्षतुग्रस्त हो गया है. कुछ लोगों को मामूली खरोंचें आई हैं. मौके पर प्राइमरी मेडिसिन और एंबूलेंस की व्यवस्था की गई है. हेल्फलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. यात्रियों को उनके घर या स्टेशन तक भेजने के लिए बसों का इंतजाम किया जा रहा है.
रेल अधिकारियों की प्राथमिक पूछताछ में लोको पायलट ने बताया कि शायद कोई बोल्डर इंजन से टकराया. इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. इसे से बैलेंस बिगड़ने के कारण ट्रेन पटरी से उतर गई. रेल अधिकारियों ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.
इस हादसे के बाद नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. वही कुछ गाड़ियों को कैंसल कर दिया गया है. कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को कैंसल किया गया है.