Railway Ticket Cancellation: टिकट कैंसिलेशन के ज़रिए अंधी कमाई कर रहा है भारतीय रेलवे, हज़ारों करोड़ों में हैं आंकड़े

Indian Railways: आरटीआई कानून के तहत मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे को कैंसिलेशन चार्ज के रूप में करोडों की कमाई हुई है. साल 2019-20 में भारतीय रेलवे को कैंसिलेशन चार्ज से कुल 1724.44 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Railways Income From Ticket Cancellation Charges: हमारे देश में एक से दूसरे जगह की यात्रा के लिए भारतीय रेल को एक प्रमुख विकल्प के रूप में देखा जाता है. लेकिन, यात्रा से पहले कंफर्म टिकट पाने के लिए भी कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. कई बार वेटिंग लिस्ट होने के कारण हमारा टिकट कैंसल हो जाता है. लेकिन उस टिकट लिए हमने जो रुपये भुगतान किया होता है उसमें से कुछ हिस्सा कैंसिलेशन चार्ज के रूप में रेलवे द्वारा काट लिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन कैंसिलेशन चार्ज से रेलवे को करोड़ों का फायदा होता है?

सूचना का अधिकार (RTI) कानून के तहत एक जानकारी सामने आई है जिसमें ये पता चला है कि कैंसिलेशन चार्ज से भारतीय रेलवे को एक साल में करीब दो हजार करोड़ तक का फायदा होता है. सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल गोपाल शुक्ला ने आरटीआई के के तहत साल 2019, 2020, 2021, 2022 और 2023 में यात्रियों से लिए गए कैंसिलेश चार्ज को लेकर भारतीय रेलवे से जानकारी की मांग की थी. जिसके जवाब में रेल मंत्रालय द्वारा इसका ब्योरा दिया गया है.

Rti
 

साल 2022-23 में 2109 करोड़ से अधिक का फायदा 

आरटीआई के तहत रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2019-20 के दौरान टिकट कैंसिलेशन चार्ज के रूप में भारतीय रेलवे ने यात्रियों से कुल 1724,44 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं साल 2020-21 के दौरान रेलवे को कुल 710.54 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. जबकि, साल 2021-22 में 1569.08 करोड़ रुपये और साल 2022-23 में 2109.74 करोड़ रुपये की कमाई हुई. 

Years       Amounts (Rs. in Cr)
2019-20 1724.44 
2020-21 710.54 
2021-22 1569.08
2022-2023 2109.74 (Provisional)

 

रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "रेलवे यात्रियों से टिकट कैंसिलेशन पर प्रतिवर्ष करोड़ों का फायदा कर रहा है. ये खुली लूट है. ये साफ गरीब और मध्यमवर्गीय जनता के साथ डकैती है.

calender
14 December 2023, 05:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो