पाकिस्तान में रह रहे भारतीय जल्द से जल्द वापस लौटे... जम्मू-कश्मीर हमले के बाद सरकार ने जारी की एडवाइजरी
भारत सरकार ने पाकिस्तान यात्रा पर कड़ी चेतावनी जारी करते हुए पाकिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों को जल्द लौटने के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारतीय वीजा सेवाएं स्थगित कर दी हैं.

भारत सरकार ने पाकिस्तान जाने वाले नागरिकों के लिए कड़ी चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही पाकिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी है. ये कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद उठाया गया है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल था.
भारत सरकार का ये फैसला सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति के पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक दबाव बनाने के बाद लिया गया. भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि भारतीय नागरिकों से सख्त अपील की जाती है कि वे पाकिस्तान की यात्रा करने से बचें. पाकिस्तान में वर्तमान में रहने वाले भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द भारत लौट आएं.
पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं स्थगित
भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया है. मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान के नागरिकों के लिए सभी प्रकार के भारतीय वीजा, जो 27 अप्रैल 2025 से पहले जारी किए गए थे, अब रद्द माने जाएंगे. इसके अलावा, जो मेडिकल वीजा पहले जारी किए गए थे, वे केवल 29 अप्रैल 2025 तक वैध रहेंगे.
पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का निर्देश
भारत में रह रहे पाकिस्तान के नागरिकों को भी अब देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है. सरकार ने कहा है कि उन्हें अपने वीजा की समाप्ति से पहले भारत छोड़ना होगा. ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है और इसके तहत सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी.
पाहलगाम नरसंहार के बाद कड़े कदम
ये कार्रवाई पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद की गई है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पाकिस्तान से लगातार आतंकवादियों के भारत में घुसपैठ की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसी कड़ी में ये कदम उठाया गया है ताकि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त संदेश दिया जा सके.


