Operation Ajay: इजराइल से लौटे भारतीयों ने लगाए 'वंदे मातरम' के नारे, चेहरे पर दिखी खुशी!

Operation Ajay: इस ऑपरेशन के तहत इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट से 212 भारतीयों की पहली खेप लेकर पहली फ्लाइट आज दिल्ली पहुंची.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Operation Ajay: इजरायल में इजरायल और हमास के बीच जंग चल रही है. इसी बीच इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय की शुरूआत हो गई है. ऑपरेशन अजय के तहत 212 भारतीयों का पहला जत्था गुरुवार रात तेल अवीव से वतन वापसी के लिए रवाना हुआ. यह शुक्रवार सुबह भारत पहुंचा. इजराइल में लगभग 18 हजार भारतीय हैं. इजराइल में हमास के हमले के बाद देश में हालात काफी खराब हो गए हैं. वहां फंसे हर भारतीय की वतन वापसी के लिए केंद्र सरकार ने 'ऑपरेशन विजय' शुरू किया है. 

'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे

इजराइल से 212 भारतीय नागरिकों को लेकर आ रही पहली फ्लाइट में यात्रियों ने खुशी में जोर-जोर से 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. भारतीयों के पहले जत्थे का स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर आज भारतीय समयानुसार सुबह करीब 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे. 

ऑपरेशन अजय के तहत इज़रायल से भारत आई एक महिला स्वाति पटेल ने बताया, 'यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है, वहां जब सायरन बजता है तो बहुत डर लगता है. सायरन बजने पर शेल्टर में जाना होता है. यहां हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जब भी सायरन बजता था तब हमें 1.5 मिनट में शेल्टर में जाना होता था.

अपने देश आने के बाद सभी लोगों में खुशी का माहौल है. मीडिया एजेंसी से बात करते हुए एक महिला ने कहा कि 'मैं एयर इंडिया की ओर से तेल अवीव में एयरपोर्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत थी, मैं वहां पर पिछले 10 महीने से थी, वहां से हमें बाहर निकाला गया. पिछले 4-5 दिनों से वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हमने उस स्थिति का सामना किया और अब हम यहां हैं. मेरा परिवार भारत में ही रहता है, मैं वहां(तेल अवीव) रह रही थी.'

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो