Operation Ajay: 'ऑपरेशन अजेय' के तहत होगी भारतीयों की वापसी, इजराइल के लिए आज से विशेष उड़ानें

Operation Ajay: इज़राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि हम विदेश में रहने वाले अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • भारतीयों की वापसी के लिए 'ऑपरेशन अजेय'
  • आज से इजरायल के लिए विशेष उड़ानें

Hamas Israel War: फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास द्वारा इज़राइल पर हमले के बाद बुधवार (11 अक्टूबर) को पांचवें दिन भी युद्ध जारी है. इस बीच भारत ने इजराइल में रह रहे भारतीयों की देश वापसी के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू करने की घोषणा की है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'इजरायल से भारत आने के इच्छुक लोगों के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है. विशेष उड़ानें और दूसरी सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. हम अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.'  

एस जयशंकर की पोस्ट पर इजराइल में भारतीय दूतावास ने कहा कि जिन भारतीय नागरिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें कल (गुरुवार, 12 अक्टूबर) की विशेष उड़ान के लिए मेल कर दिया गया है. अन्य पंजीकृत लोगों को अगली उड़ानों के लिए संदेश भेजा जाएगा. 

समाचार एजेंसी ने बताया कि इजरायल में 20 हजार से ज्यादा भारतीय हैं. 

जारी किया गया इमरजेंसी नंबर 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय लोगों की मदद के लिए एक इमरजेंसी नंबर जारी किया गया है. ये इमरजेंसी नंबर 1800118797, +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905 और +919968291988 हैं. इसके अलावा ईमेल है: Situnationroom@mea.gov.in.

इज़राइल के तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास के आपातकालीन नंबर +972-35226748 और +972- 543278392 हैं.

जंग की शूरूआत 

शनिवार (7 अक्टूबर) सुबह हमास ने इजराइल पर रॉकेट हमला किया. इसके बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इजराइल की ओर से गाजा पर लगातार हमले हो रहे हैं. वहीं, हमास भी इजरायल की ओर रॉकेट दाग रहा है.

समाचार एजेंसी के मुताबिक, दोनों तरफ से 2100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. गाजा के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि एक बिजली संयंत्र में ईंधन खत्म हो गया है.

calender
12 October 2023, 06:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो