मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले के कुछ गांवों में हथियारबंद लोग अचानक गोलीबारी करने लगे. इस हमले में कई नागरिक और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस घटना पर गुस्सा जताया और इसे कायरतापूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि यह हमला शांति और सद्भाव पर हमला है और ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा की है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि घटना इंफाल ईस्ट के सनसाबी और थमनापोकपी गांवों में हुई, जहां कुछ उग्रवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में घायल हुए लोगों को अस्पताल में इलाज मिल रहा है और राज्य सरकार शांति और एकता का संदेश दे रही है. इसके साथ ही सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, हथियारबंद लोग गांवों में पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे. उन्होंने घरों पर बमबारी भी की. इसके बाद सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे. हालांकि, किसी की जान जाने की खबर नहीं आई, लेकिन कई लोग और सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं.
सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. गोलीबारी और बमबाजी की आवाजें सुनकर बच्चे डर गए और जोर-जोर से रोने लगे. उन्हें किसी तरह से वहां से बाहर निकाला गया. First Updated : Saturday, 28 December 2024