डोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. जानकारी के मुताबिक सुबिआंतो अपनी भारत यात्रा के तुरंत बाद पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे. दरअसल, इस विषय को भारत ने इंडोनेशिया के समक्ष उठाया था. इससे पहले पाकिस्तान मीडिया में खबर थी कि सुबिआंतो भारत दौरे के तुरंत बाद पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे थे.
भारत ने अभी तक इस साल के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि की औपचारिक घोषणा नहीं की है. सुबिआंतो की उपस्थिति इस बार के गणतंत्र दिवस को और खास बनाएगी. उनकी यात्रा भारत-इंडोनेशिया संबंधों को और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
तीसरी बार इंडोनेशियाई राष्ट्रपति होंगे चीफ गेस्ट
राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो के इस नए शेड्यूल से लगभग-लगभग ऐसा माना जा रहा है कि वे गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट होंगे. रिपोर्ट की मानें तो यह तीसरी बार है, जब भारत ने गणतंत्र दिवस के लिए किसी इंडोनेशियाई राष्ट्रपति को आमंत्रित किया है.
भारत हर साल गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए वर्ल्ड लीडर्स को आमंत्रित करता है. पिछले साल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में आए थे. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो भारत के पहले गणतंत्र दिवस परेड के पहले मुख्य अतिथि थे.
दोबारा गलती दोहराना नहीं चाहता भारत
साल 2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति विडोडो और उनके साथ 9 अन्य आसियान सदस्य राज्यों के नेता गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए थे. इस समय भी विडोडो भारत से सीधे पाकिस्तान पहुंचे थे. तब कई तरह के सवाल उठाए गए थे. यही कारण है कि भारत ये गलती दोबारा नहीं करना चाहता है. इसीलिए प्रबोवो का पाकिस्तान दौरा टालने के लिए भारत की तरफ से लंबी बातचीत की गई. इस बातचीत का असर भी हुआ है. जिसके बाद प्रबोवो के शेड्यूल के मुताबिक वे पाकिस्तान के बजाय मलेशिया की यात्रा करेंगे.
ये वर्ल्ड लीडर बने चीफ गेस्ट
गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले अन्य प्रमुख नेताओं में 2017 में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, 2016 में फ़्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ़्रांस्वा ओलांद, 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा शामिल हैं.
गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों में निकोलस सरकोजी, व्लादिमीर पुतिन, नेल्सन मंडेला, जॉन मेजर, मोहम्मद खातमी और जैक्स शिराक शामिल हैं, तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉन मेजर ने 1993 में गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत की थी, जबकि नेल्सन मंडेला ने 1995 में और दक्षिण कोरिया के तत्कालीन राष्ट्रपति ली म्युंग बाक ने 2010 में शिरकत की थी. First Updated : Sunday, 12 January 2025