आज से मंहगाई की मार, Highway पर सफर करना हुआ मंहगा, बढ़ा टोल टैक्स

जनता को एक बार फिर मंहगाई का झटका लगने वाला है. दरअसल NHAI ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने देश भर में टोल दरों में औसतन पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी ऐलान कर दिया है.

JBT Desk
JBT Desk

लोकसभा चुनाव थमते ही सबकी नजरें 4 जून को आने वाले नतीजों पर जा टिकी है. वहीं, अब एग्जिट पोल सामने आ चुका है. जिसमें एनडीए की जीत हो रही है. लेकिन इन सबके बीच अब जनता को एक बार फिर मंहगाई का झटका लगने वाला है. दरअसल NHAI ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने देश भर में टोल दरों में औसतन पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी ऐलान कर दिया है. अब हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों को सोमवार से अधिक पैसे देने पड़ेंगे. यानी टोल टैक्स में आज रात से ही बढ़ोतरी होने वाली है.

आज रात से महंगा होगा Highway पर सफर

आज रात 12 बजे से NHAI ने दो  महीने से पेंडिंग बढ़ी हुई टोल दरें लागू करने वाला है. देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के चलते एक अप्रैल से लागू होने वाली यह बढ़ोतरी रोक दी गई थी. इस सालाना संशोधन में औसतन पांच प्रतिशत के दायरे में रहने की संभावना है.

नए यूजर्स के लिए शुल्क तीन जून से लागू 

इस मामले में NHAI के एक  अधिकारी ने रविवार को कहा कि नए यूजर्स के लिए शुल्क तीन जून, 2024 से लागू होगा. टोल टैक्स में यह परिवर्तन होलसेल प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) आधारित महंगाई में परिवर्तन से जुड़ी दरों को संशोधित करने की वार्षिक प्रक्रिया का हिस्सा है. राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पर लगभग 855 यूजर्स शुल्क प्लाजा हैं, जिन पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण और कलेक्शन) नियम, 2008 के अनुसार ग्राहकों पर शुल्क लगाया जाता है.

calender
02 June 2024, 09:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो