International joke Day : अंतरराष्ट्रीय मजाक दिवस की शुरुआत सबसे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई थी. यह दिवस दुनिया में हंसी फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है इस दुनिया में लोग एक दूसरे को जोक्स शेयर करते हैं और अपने दोस्तों और करीबियों को खुशियां बांटते हैं.
इंटरनेशल जोक्स डे की शुरूआत 1994 में हुई थी. इस दिन को मनाने वाले ऑथर वेन रैनिगल थे. वेन उन दिनों हॉलिडे पर गए हुए थे. और उन्होंने अपने इस दिन का उपयोग करते हुए अपनी चुटकले भरी किताब को प्रमोट किया था. जिसमें करीब 250 ऑफिस जोक्स, कार्टून, थे.
रेन ने 1 जुलाई ही पसंद किया था. क्योंकि आधा साल बीत चुका था. तभी से इस दिन की शुरूआत हो गई और यह दिन जोक्स के रूप में मनाया जाने लगा. हंसते-खिलखिलाते रहने पर लगता है कि जिंदगी मजे से कट रही है. मुस्कुराहट ऐसी चीज है जिसे देख दूसरे के चेहरे पर भी हंसी आ जाती है यह चुटकुलों और मजाक के लिए सबसे अच्छा दिन बताया जाता है. इस दिन को मनाते हुए आप भी दोस्तों को मजेदार चुटकुले भेज सकते हैं.
संता पेड़ पर उल्टा लटका हुआ था.
बंता ने पूछा: क्या हो गया?
संता- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है,
कहीं पेट में ना चली जाए.
दो लड़कियां बस की सीट के लिए लड़ रही थी.
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए.
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं.
मच्छर का बच्चा पहली बार उड़ा.
जब वापिस आया तो
पापा ने पूछा: कैसा लगा उड़कर?
मच्छर का बच्चा बोला: बहुत अच्छा... जहां भी गया, लोग तालियाँ ही बजा रहे थे. First Updated : Saturday, 01 July 2023