Adani Group share: अमेरिका में अडानी पर आरोप लगने के बाद से ही ग्रुप के सभी शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन अब कंपनियों के स्टॉक रिकवरी मोड में नजर आ रहे हैं. खासतौर से अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, और अडानी टोटल गैस के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इन शेयरों को फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में पेश किया गया था, जिसमें ट्रेडिंग के दौरान सर्किट सीमा नहीं होती है.
शुक्रवार को ट्रेडिंग के दौरान अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में करीब 24% तक की बढ़त देखी गई और यह 1369.15 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. हालांकि, कारोबार समाप्ति पर यह शेयर 1324.55 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें एक दिन पहले के मुकाबले 21.72% की तेजी दर्ज की गई.
अडानी टोटल गैस के शेयरों में भी तेजी का रुख रहा. ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 15% तक उछलकर 862.15 रुपये पर पहुंचा. कारोबार के अंत में, यह 1.03% बढ़त के साथ 811.50 रुपये पर बंद हुआ.
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर शुक्रवार को 15.56% की बढ़त के साथ 840.55 रुपये पर बंद हुए. ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 20% तक उछलकर 869.40 रुपये के स्तर तक पहुंच गया.
हाल ही में अडानी समूह ने अपने ऊपर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर सफाई दी है. कंपनी ने बताया कि गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (FCPA) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं है.
अडानी ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को सूचित किया कि एफसीपीए उल्लंघन के आरोपों पर आधारित खबरें गलत और भ्रामक हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि लगाए गए आरोप आर्थिक जुर्माने तक सीमित हैं और कोई गंभीर आपराधिक मामला नहीं है.
First Updated : Friday, 29 November 2024