Raw New Chief: भारतीय खुफिया एजेंसी को मिला नया चीफ, सीनियर IPS अफसर रवि सिन्हा होंगे रॉ प्रमुख

Ravi Sinha Raw Chief: भारतीय खुफिया एजेंसी Research & Analysis Wing (RAW) को नया चीफ मिल गया है. कैबिनेट ने सोमवार को रवि सिन्हा के नाम पर मुहर लगाई है.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • भारतीय खुफिया एजेंसी को मिला नया चीफ, सीनियर IPS अफसर रवि सिन्हा को मिली जिम्मेदारी, वो सामंत गोयल कुमार की जगह लेंगे.

Raw New Chief: भारतीय खुफिया एजेंसी RAW को नया चीफ मिल गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिग्गज आईपीएस अफसर रवि सिन्हा (Ravi Sinha) के नाम पर मुहर लगा दी है. रवि सिन्हा सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे. सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है. रवि सिन्हा इस पद पर तकरीबन 2 साल तक रहेंगे. 

कौन हैं RAW चीफ रवि सिन्हा?
रवि सिन्हा 1988 रवि सिन्हा 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IPS अफसर हैं. फिल्हाल वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कैबिनेट सचिवालय में स्‍पेशल सेक्रेटरी के रैंक पर तैनात थे.

कौन हैं सामंत गोयल 
वहीं अगर बात करें सामंत गोयल की तो उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. सामंत गोयल के रहते हुए भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A जैसा अहम कदम भी उन्हीं के कार्यकाल में उठाया गया.

क्या है RAW?
रॉ यानी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) एक भारतीय खुफिया एजेंसी है. इसका काम खुफिया तरीके से विदेशी जानकारी मुहैया कराना होता है. इस संस्था का काम जानकारी इकट्ठा करना और आतंकवाद को रोकने के साथ-साथ खुफिया ऑपरेशनों को अंजाम देना भी होता है. साथ ही इसकी स्थापना 21 सितंबर 1968 को हुई थी. इस संस्था की स्थापना की जरूरत 1962 में भारत-चीन और 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद महसूस हुई थी. इस संस्था के गठन से पहले विदेशी जानकारी इकट्ठा करने की जिम्मेदारी इंटेलीजेंस ब्यूरो यानी IB का हुआ करता था. आईबी का गठन आजादी से पहले 1933 में अंग्रेजों ने किया था. 1962 के युद्ध में आईबी कई मामलों में नाकाम नजर आई थी. जिसके बाद रॉ की स्थापना की गई थी. 

calender
19 June 2023, 01:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो