Iran Surgical Strike On Pakistan: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ईरान द्वारा मिसाइलें दागी है. इस मामले पर भारत के विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि, ये ईरान और पाकिस्तान के बीच का मामला है. जहां तक भारत का सवाल है, आतंकवाद के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की स्थिति है. हम उन कार्वाइयों को समझते हैं जो देश अपनी आत्मरक्षा में करते हैं.
गौरतलब है कि, ईरान ने अपनी सीमा से लगे पाकिस्तान के बलूचिस्तान पर मंगलवार को आतंकी संगठन जैश अल-अदम के दो बड़े ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था. इस बात की जानकारी ईरानी सरकारी मीडिया ने दी थी. वहीं आज यानी बुधवार 17 जनवरी को पाकिस्तान ने ईरान की ओर से किए गए हमलों की कड़ी निंदा की है और इसे उसकी संप्रभुता और हवाई क्षेत्र का आकरण उल्लंघन करार दिया है.
ईरान द्वारा मिसाइलें दागने को लेकर पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता के उल्लंघन का कड़ा विरोध करता है. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. बता दें कि, जैश अल-अदल सुन्नी आतंकवादी समूह है जो मुख्यत: पाकिस्तान के साथ मिलकर अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है.
बता दें की यह कोई पहला मौका नहीं जब परमाणु शक्ति संपन्न पाकिस्तान की सीमा में घुसकर किसी देश ने इस तरह से हमला किया है. पाकिस्तान की सीमा के अंदर हाल के वर्षों में सबसे पहले अटैक अमेरिका ने किया था. अमेरिका ने इस्लामाबाद के पास स्थित एबटाबाद में 2 मई 2011 को एक विशेष अभियान में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था. First Updated : Wednesday, 17 January 2024