IRCTC Down: IRCTC का सर्वर फिर हुआ ठप, नहीं बुक हो पा रही रेल टिकट, देशभर में यात्री परेशान

IRCTC का सर्वर 31 दिसंबर की सुबह फिर ठप हो गया, जिससे तत्काल टिकट बुक करते समय यूजर्स को परेशानी हो रही है. दिसंबर में यह तीसरी बार है जब आईआरसीटीसी ऐप और वेबसाइट का सर्वर डाउन हुआ है. तीनों बार खराबी सुबह 9.50 बजे के आसपास शुरू हुई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

इंडियन रेलवे कैटिरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट में साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर की सुबर एक बार फिर ठप हो गई. टिकट बुक करने वाले यूजर्स इसे इस्तेमाल नहीं कर पा रहे. तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान आई यह समस्या सुबह करीब 10 बजे के आसपास शुरु हुई. दिसंबर में यह तीसरी बार है जब आईआरसीटीसी के सर्वर में इस तरह की खामी आई है. सर्वर ठप होने से देशभर में यूजर्स टिकट बुक नहीं कर पाए और परेशान हुए.

26 दिसंबर को भी सर्वर हुआ था डाउन

आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन होने के बाद कई यात्री यह भी शिकायत कर रहे हैं कि वेबसाइट लगातार लोड नहीं हो पा रही है. सर्वर डाउन होने के कारण वे अपनी यात्रा को लेकर टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों भी आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन हो गया था. इससे पहले 9 दिसंबर और 26 दिसंबर को भी सर्वर डाउन हो गया था और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. 

स्क्रीन पर दिख रहा यह मैसेज

मोबाइल ऐप और वेबसाइट डाउन होने के कारण यूजर्स टिकट नहीं बुक कर पा रहे हैं. साथ ही बुकिंग के लिए वेबाइसट पर लॉग-इन करने के साथ ही लिखा आ रहा है कि 'रखरखाव गतिविधियों के कारण कार्रवाई करने में असमर्थ' है. आईआरसीटीसी ऐप और वेबसाइट के डाउन होने के कारण कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर निराशा व्यक्त कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि छुट्टियों के मौसम में तत्काल बुकिंग रेलवे यात्रियों के लिए एक बुरा सपना है. बुकिंग खुलते ही सर्वर क्रैश हो जाता है. बार-बार शिकायत करने के बावजूद इसे ठीक क्यों नहीं किया गया?

 

calender
31 December 2024, 11:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो