IRCTC: रेलवे ने होली के लिए स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट
Indian Railways: रेलवे ने होली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इससे यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों में जाने वाले लोगों को कंफर्म टिकट मिल जाएगा.
Holi Special Tarin: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर नई-नई सुविधाएं शुरू करता है. यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसलिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती हैं. देश में कुछ दिनों बाद होली का त्योहार मनाया जाएगा, इसके लिए लोग अपने गांव जाते हैं. अब रेलवे ने होली में होने वाली भी़ड़ को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें अलग-अलग रूट पर चलाई जाएगी. इन स्पेशल ट्रेन की मदद से आपको बिना किसी देरी से कंफर्म टिकट मिल जाएगा. आगे पर आपको इन ट्रेनों की पुरी लिस्ट के बारे में बताएंगे.
दक्षिणी रेलवे ने दी जानकारी
दक्षिणी रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते होली स्पेशल ट्रेन की जानकारी दी. पोस्ट में बताया गया कि होली के दौरान अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कोचुवेली-दानापुर-कोचुवेली के बीच होली स्पेशल ट्रेनें संतालित की जाएंगी. इसमें पश्चिमी रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 09029 वलसाड-खातीपुरा और ट्रेन और संख्या 09091 वलसाड-हिसार चलाई जाएंगी. रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल बताया है.
Running of following Holi festival Special train in the head of Train on Demand Type(TOD) to clear extra rush of passengers traffic. The details are as under.
— DRM - Mumbai Central, WR (@drmbct) March 13, 2024
1) Train 09029 Valsad- Khatipura special train on Special fare on Dt. 21.03.24 & 28.03.24 ( Thursday - 2 Trips ). The…
होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
1. गाड़ी संख्या 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट ट्रेन दानापुर से 24,26 और 31 मार्च 2024 को 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी. इस दौरान यह दानापुर और लोकमान्य तिलक के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय से होते हुए कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.
2. गाड़ी संख्या 01409/01410 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल-पं.दीनयलाल उपाध्याय छिवकी होते गाड़ी संख्या 01409 तिलक-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 23 से 25 मार्च को चलेगी. वहीं 30 मार्च को 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 5 बजे दानापुर पहुंचेगी.
3. ट्रेन संख्या 05281/05282 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक-मुजफ्फर सुपरफास्ट स्पेशल-हाजीपुर पाटलिपुत्र पं. दीन दयाल जंक्शन-प्रयागराज छिवकी होते हुए गाड़ी संख्या 05281 मुफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल मुजफ्फरपुर से 20 मार्च-3 अप्रैल तक हर बुधवार को 1 बजे खुलकर गुरुवार को 21.05 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.