एक बार फिर डाउन हुई IRCTC की सर्विस, टिकट बुक करने में हो रही परेशानी, लोगों ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
रेल टिकट बुकिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी एक बार फिर डाउन हो गई है. इससे यात्रियों को तत्काल टिकट बुक करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिसंबर में भी तीन बार आईआरसीटीसी वेबसाइट डाउन हुई थी.
इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट एक बार फिर डाउन हो गई है. इससे तत्काल टिकट बुक कर रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. IRCTC की वेबसाइट खोलने पर आ रहा है कि अगले एक घंटे तक टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन उपलब्ध नहीं होगा. असुविधा के लिए खेद है.
बताते चलें कि दिसंबर में भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप में कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ा था. IRCTC की वेबसाइट सिर्फ टिकट बुकिंग नहीं बल्कि टिकट स्टेटस और PNR जैसी चीजें देखने के काम भी आती है. ऐसे में लोगों को वेबसाइट और ऐप डाउन होने से परेशानी हो रही है.
ऐप और वेबसाइट दोनों पर आई दिक्कत
IRCTC की वेबसाइट के साथ-साथ ऐप भी डाउन हुई थी. ऑनलाइन आउटेड पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, सुबह करीब 10.50 मिनट पर लोगों ने IRCTC डाउन होने की शिकायत करनी शुरू की थी. लोगों को ऐप, वेबसाइट और टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही थी.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि IRCTC पर तत्काल टिकट बुक नहीं हो रही है. एक महीने में कई बार वेबसाइट डाउन हो गई. 2.5 लाख करोड़ रुपये के बजट वाली भारतीय रेलवे एक वेबसाइट को मैंटेन नहीं कर पा रही है. यह दयनीय है. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अगले एक घंटे तक IRCTC की ऐप डाउन है. दिवाली, पोंगल या छुट्टियों का टाइम हो, IRCTC ऐप के जरिये तत्काल टिकट बुक करना भूल जाइये. आपको निराशा ही होगी.
Irctc down #IRCTC not able to book tatkal ticket.
— Vishnu Vasu (@VishnuVasu19) January 11, 2025
Multiple times within a month the website is down.
Indian railway with budget of 2.5 lakh crore a year can't maintain a good website !!!? Pathetic @RailMinIndia
पिछले महीने तीन बार डाउन हुई थी IRCTC
दिसंबर में भारतीय रेलवे की वेबसाइट और ऐप तीन बार डाउन हुई थी. 9 दिसंबर को ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म एक घंटे तक मरम्मत के चलते और 26 दिसंबर को भी मैंटेनेंस एक्टिविटी के चलते काफी देर तक बंद रहा था. इसके बाद साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी थी. वेबसाइट डाउन होने के कारण वो टिकट बुक नहीं कर पा रहे थे.