Acharya Pramod Krishnam News: कांग्रेस में रहकर ही कांग्रेस की नीतियों और फैसलों की आलोचना करने वाले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि क्या भारत के प्रधानमंत्री से मिलना कोई गुनाह हैं. उन्हें श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित करना भी कोई गुनाह नहीं है और अगर यह गुनाह है तो मैं इसकी सज़ा भुगतने के लिए तैयार हूं."
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, "मैं श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए पीएम को निमंत्रण देने गया था. मुझे खुशी है और मैं आभार व्यक्त करता हूं कि पीएम मोदी ने मेरा निमंत्रण स्वीकार किया..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि, ''मैं पीएम मोदी से पहली बार मिला. मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि पीएम पर किसी दैवीय शक्ति का आशीर्वाद जरूर है. मुलाकात के बाद मुझे जो महसूस हुआ उसे, मैं कह सकता हूं कि वह दैवीय शक्ति का प्रतीक है. मैं उन भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता. इसे शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता है."
दरअसल, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें उत्तर प्रदेश के सम्भल में 19 फरवरी को आयोजित होने वाले श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित किया.
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आचार्य प्रमोद कृष्णम की मुलाकात ने सियासी गलियारों का पारा चढ़ा दिया है. दोनों की भेंट को लेकर तरह-तरह की बातें और अटकलों के बीच आचार्य प्रमोद ने आगाह किया कि आने वाले समय में तूफान भी आएगा. यह बात उन्होंने शुक्रवार (2 फरवरी, 2024) को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट के जरिए कही. First Updated : Friday, 02 February 2024