क्या मणिपुर के रास्ते नया सियासी दांव चलने वाला है विपक्ष.., I.N.D.I.A. के मणिपुर दौरे के क्या हैं मायने ?
जातीय हिंसा वाले राज्य मणिपुर में विपक्ष गठबंधन के सांसदों का एक दल 29-30 जुलाई को राज्य का दौरा करने वाला है. क्या इसका असर चुनावी समीकरण पर पड़ेगा?
मणिपुर में दो जातियों के बीच शूरू हुई हिंसा अभी तक थम नहीं पाई. हाल ही में वायरल हुए मणिपुर के वीडियो के बाद से भी काफी कोहराम मचा था. हिंसा के बीच विपक्ष के गठबंधन की तरफ से ऐलान किया गया है कि विपक्षी सांसदों का एक संगठन 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करने वाला है.
मणिपुर से वायरल हुए वीडियो के बाद जनता समेत पूरे विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला था. हालांकि, धीरे-धीरे महिला अपराधों के चर्चा के केंद्र में राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल आ गए.
A team of INDIA alliance MPs to visit Manipur on 29-30 July
— ANI (@ANI) July 27, 2023
दो दर्जन से ज्यादा पार्टियों के गठबंधन के सांसदों का एक समूह दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर जाने वाला है. सरकार पर लगातार हमलावर विपक्ष मणिपुर दौरे के माध्यम से सरकार के सामने एक नई चुनौती खड़ी करने का प्रयास कर रहा है.
आम चुनाव 2024 से पहले सरकार को घेरने का विपक्ष का ये दांव कितना कारगर होगा ये आने वाले समय में साफ हो जाएगा. माना जा रहा है कि सांसदों का ये संगठन मणिपुर हिंसा से प्रभावित लोगों से भी मुलाकात कर सकता है.
बताते चलें कि ये हिंसा ये 3 मई से जारी जिसमें अभी तक करीब 160 लोगों के मारे जाने की खबर है.