क्या वक्फ बिल से है जाकिर नाइक का कनेक्शन JPC के सदस्य ने अमित शाह से कर दी शिकायत

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को एक करोड़ से ज्यादा ईमेल सुझाव मिले हैं. साथ ही, कई लिखित सुझाव भी आए हैं. इस बीच, जेपीसी के सदस्य निशिकांत दुबे ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इन सुझावों के पीछे एक अंतरराष्ट्रीय साजिश हो सकती है. उन्होंने समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल को पत्र लिखकर इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय से जांच की मांग की है.

calender

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को एक करोड़ से ज्यादा ईमेल सुझाव मिले हैं. साथ ही, कई लिखित सुझाव भी आए हैं. इस बीच, जेपीसी के सदस्य निशिकांत दुबे ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इन सुझावों के पीछे एक अंतरराष्ट्रीय साजिश हो सकती है. उन्होंने समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल को पत्र लिखकर इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय से जांच की मांग की है.

निशिकांत दुबे ने पत्र में बताया कि कुछ सुझाव कट्टरपंथी संगठनों, जाकिर नाइक जैसे व्यक्तियों, और आईएसआई तथा चीन जैसी विदेशी शक्तियों से जुड़े हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए गृह मंत्रालय से जांच करानी चाहिए और उसकी रिपोर्ट जेपीसी के सामने रखी जाए.

वक्फ संशोधन बिल पर मिले एक करोड़ ईमेल

द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, वक्फ संशोधन बिल पर मिले एक करोड़ ईमेल सुझावों में बहुत से सुझाव एक जैसे हैं, जिससे यह लगता है कि इन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए भेजा गया है. 

सुझाव भेजने की समय सीमा 15 सितंबर को खत्म

सुझाव भेजने की समय सीमा 15 सितंबर को खत्म हो गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, ईमेल के अलावा, वक्फ संशोधन बिल पर 75,000 से ज्यादा लिखित सुझाव और आपत्तियां भी आई हैं. अब जेपीसी का पैनल अलग-अलग राज्यों का दौरा करेगा और स्टेट वक्फ बोर्ड और राज्य अल्पसंख्यक आयोगों से मुलाकात करेगा. First Updated : Wednesday, 25 September 2024