Israel Hamas Conflict: इजरायल हमास युद्ध से प्रभावित भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार 11 अक्टूबर को एक राहत भरी खबर सामने आई है. इजरायल हमास जंग के बीच मंत्रालय की ओर से कंट्रोस रूप स्थापित करने का फैसला लिया गया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) के माध्यम से जानकारी दी है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि, इस कंट्रोल रूम की स्थापना की गई इसका मकसद इजरायल में स्थिति पर नजर बनाए और फंसे लोगों को सूचना एंव सहायता प्रदान करना होगा. इजराइल और फिलिस्तीन में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए 24 घंटे का कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसके अलावा, 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन भी स्थापित की गई हैं.