Israel Hamas War: इजरायल का समर्थन करने पर AIMIM नेता वारिस पठान ने BJP पर लगाया दोहरी राजनीति का आरोप
Israel Hamas War: वारिस पठान ने बयान देते हुए कहा है कि हम 1948 से ही फिलिस्तीन के साथ हैं. हम आगे भी फिलिस्तीन के साथ रहेंगे.
Israel Hamas War: इन दिनों हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है. दोनों देशों के बीच शुरू हुए विवाद को एक सप्ताह होने वाला है. इस जंग के बीच जहां एक तरफ दुनिया दो खेमें में बट चुकी है वहीं दूसरी तरफ भारत के भीतर की भी स्थिति कुछ ऐसी ही है. भारत में भी कई ऐसे लोग हैं जो इजरायल का विरोध कर रहे हैं. मुंबई में जुमे की नमाज के बाद कई मुस्लिम संगठनों द्वारा फिलिस्तीन का समर्थन किया गया. AIMIM नेता वारिस पठान ने भी एक बयान में इजरायल का विरोध और फिलिस्तीन का समर्थन किया है. इसी के साथ उन्होंने भाजपा पर भी दोगलापन करने का आरोप लगा दिया.
वारिस पठान ने बयान देते हुए कहा है कि हम 1948 से ही फिलिस्तीन के साथ हैं. हम आगे भी फिलिस्तीन के साथ रहेंगे. फिलिस्तीन से हमारी आस्था जुड़ी हुई है. फिलीस्तीन की रक्षा के लिए दुआ मांगना कोई गलत बात नहीं है. वारिस पठान का कहना है कि पिछले 70 सालों में लाखों फिलिस्तीनियों की हत्या की गई तब सब खामोश थे. तब इजरायल को किसी ने आतंकी नहीं बोला.
उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और मुसलमानों ने कांग्रेस को चुनाव जितवाया, लेकिन एक मुस्लिम लड़के ने फिलीस्तीन के समर्थन में व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाया तो उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की. पठान ने इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भव्य स्वागत को लेकर भी सवाल उठाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा दोहरी नीति अपना रही है, हम 1948 से ही फिलिस्तन का साथ देते आए हैं.
बता दें कि इरजरायल पर हुए हमले के बाद भारत सरकार ने इस आतंकवादी हमले की निंदा की थी. भारत ने इस परिस्थिति में इजरायल को अपना समर्थन दिया है.
बताते चलें कि दोनों के बीच जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर यानी शनिवार के दिन हुई थी जब हमास ने इजरायल के गाजा पट्टी से जुड़े इलाकों पर हमला कर दिया था. हमास ने बताया था कि उसने इजरायल पर एक साथ 5000 मिसाइलें दागीं थीं. हवाई हमले के साथ ही जमीनी हमला भी किया गया जिसमें अबतक हजारों लोग मारे जा चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हमास ने इजरायल के नागरिकों को बंदी बना लिया जिसमें महिलाएं और बच्चें शामिल हैं. हमास के आतंकियों ने सैकड़ों महिलाओं की असमत लूटी और दरिंदगी के साथ सड़कों पर उन्हें बिना कपड़ों के घुमाया गया. खबरें ये भी हैं कि हमास के आतंकियों ने बच्चों को भी निशाना बनाया. इस हमले के बाद इजरायल ने युद्ध की घोषड़ा कर दी और हमास का खात्मा करने की कसम खा ली.