Israel Hamas War: हमास और इजरायल युद्ध के बीच भारत ने सुरक्षित निकाले अपने 1200 नागरिक, जानिए क्या है प्लान?
Israel Hamas War: जंग के बीच आज यानी रविवार को फिर से 143 लोग भारत की जमीं पर वापस आ रहे हैं. खास बात ये है कि इन लोगों में दो नेपाली नागरिक भी शामिल हैं.
Israel Hamas War: हमास और इजरायल के बीच जंग की शुरुआत हुए दो सप्ताह से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. इजरायल लगातार गाजा पर आक्रमण करने में लगा हुआ है. अचानक से शुरू हुए इस युद्ध के चलते दुनिया भर के कई देशों के नागरिक यहां फंस गए थे. भारत के भी तमाम नागरिक यहां फंसे हुए हैं. ऐसे में जंग के बीच आज यानी रविवार को फिर से 143 लोग भारत की जमीं पर वापस आ रहे हैं. खास बात ये है कि इन लोगों में दो नेपाली नागरिक भी शामिल हैं. बता दें कि इसी के साथ करीब 1200 से ज्यादा लोग अपने वतन वापस आ चुके हैं.
बता दें कि भारत की तरफ से ऑपरेशन अजय चलाया गया है जिसमें भारत सरकार इजरायल से अपने नागरिकों को वापस भारत ला रही है. भारत सरकार ने 12 अक्टूबर को इस ऑपरेशन की शुरुआत की थी.
ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से 6 विमान नागरिकों को लेकर वापस भारत आ चुके हैं. बता दें कि 7 अक्टूबर को जब हमास ने अचानक इजरायल पर भीषण हमला कर दिया तो इजरायल ने युद्ध का घोषणा कर दी और दोनों के बीच जंग की शुरुआत हो गई. ऐसे में वहां रह रहे भारतीय वापस अपने देश लौटना चाहते थे.
बताते चलें कि ऑपरेशन अजय के तहत अबतक तेल अवीव से कुल पांच चार्टर्ड फ्लाइट में बच्चों सहित लगभग 1200 यात्रियों को देश वापस लाया जा चुका है. बताया जा रहा है कि इस युद्ध में दोनों तरफ से अबतक करीब 5000 लोग मारे जा चुके हैं.