Israel Hamas War: इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखे जामिया के छात्र, फिलिस्तीन का झंडा लेकर पहुंचे यूनिवर्सिटी 

Israel Hamas War:जामिया यूनिवर्सिटी में आज यानी शुक्रवार को छात्रों ने फिलिस्तीन का झंडा लेकर इजरायल के खिलाफ जमकर नारेबारी की है. 

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Israel Hamas War: जुमे के दिन दुनियाभर के मुसलमानों ने इजरायल का विरोध किया. जहां एक ओर बांग्लादेश, पाकिस्तान, ईरान समेत तमाम मुस्लिम देशों में इजरायल का विरोध जताया गया वहीं दूसरी तरफ भारत में कुछ लोगों ने इजरायल का विरोध किया और फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की. खबरों की मानें तो जामिया यूनिवर्सिटी में आज यानी शुक्रवार को छात्रों ने फिलिस्तीन का झंडा लेकर इजरायल के खिलाफ जमकर नारेबारी की है. 

इस प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें छात्र इजरायल के खिलाफ नारे बाजी करते हुए देखे जा सकते हैं. जामिया के गार्डों ने छात्रों से फिलिस्तीन का झंडा छीनने की भी कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के समय छात्रों से धक्का मुक्की भी की गई. 

फइलहाल बताया जा रहा है कि हालात की गंभीरता को देखते हुए पिरसर में दिल्ली पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्सेस को भी गेट के बाहर तैनात किया गया है. 

बता दें कि इरजरायल पर हुए हमले के बाद भारत सरकार ने इस आतंकवादी हमले की निंदा की थी. भारत ने इस परिस्थिति में इजरायल को अपना समर्थन दिया है. 

बताते चलें कि दोनों के बीच जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर यानी शनिवार के दिन हुई थी जब हमास ने इजरायल के गाजा पट्टी से जुड़े इलाकों पर हमला कर दिया था. हमास ने बताया था कि उसने इजरायल पर एक साथ 5000 मिसाइलें दागीं थीं. हवाई हमले के साथ ही जमीनी हमला भी किया गया जिसमें अबतक हजारों लोग मारे जा चुके हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हमास ने इजरायल के नागरिकों को बंदी बना लिया जिसमें महिलाएं और बच्चें शामिल हैं. हमास के आतंकियों ने सैकड़ों महिलाओं की असमत लूटी और दरिंदगी के साथ सड़कों पर उन्हें बिना कपड़ों के घुमाया गया. खबरें ये भी हैं कि हमास के आतंकियों ने बच्चों को भी निशाना बनाया. इस हमले के बाद इजरायल ने युद्ध की घोषड़ा कर दी और हमास का खात्मा करने की कसम खा ली. 

calender
13 October 2023, 07:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो