Israel-Hamas War: युद्ध में कोई शहर या देश नहीं सिर्फ घर उजड़ते है और तबाह होती है कई हजार जिंदगियां हालात कुछ भी हो, जीत किसी के किसी के पक्ष में हो, लेकिन युद्ध के परिणाम सदैव भयावह होते है. 7 अक्टूबर के सुबह से शुरू हुई हमास और इजरायल की जंग अब हानिकारक होती जा रही है. इजरायल की लड़ाई सिर्फ हमास के साथ नहीं रही उसके कई दुश्मन खड़े हो गए.उसकी खुद की सीमाओं पर चारों तरफ से खतरा मंडरा रहा है. इजरायल ने गाजा पट्टी को पिछले कई दिनों से चारों तरफ से घेर रखा है. हवाई हमलों के बाद अब जमीन पर आर-पार की लड़ाई की तैयारी कर रहा है. युद्ध के सातवें दिन तक इजरायल ने गाजा के 750 सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है