Israel-Hamas War: शुक्रवार से इजरायल-हमास के बीच जंग में होगा विराम, जानिए कितने बंधक होंगे रिहा
Israel-Hamas War: कतर ने गुरुवार 23 नवंबर को इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को लेकर घोषणा किया. इस पर कतर ने कहा कि कल यानी शुक्रवार को संघर्ष विराम शुरु हो जाएगा वहीं देर शाम तक बंधकों...
Israel-Hamas War: कतर ने गुरुवार 23 नवंबर को इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को लेकर घोषणा किया. इस पर कतर ने कहा कि कल यानी शुक्रवार को संघर्ष विराम शुरु हो जाएगा वहीं देर शाम तक बंधकों की रिहाई भी की जाएगी.
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजेद अल अंसारी ने कहा कि, जंग पर विराम शुक्रवार की सुबह सात बजे शुरू होगा. फिर शाम के करीब 4 बजे बंधनों को रिहा किया जाएगा. जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 13 लोगों को छोड़ा जाएगा.
CNN ने माजेद अल अंसारी के हवाले से बताया कि इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद को रिहा करने वाले बंधकों को लिस्ट सौंप दी गई. सभी पंक्षों के बीच बातचीत जारी है. इसी के सात 7 अक्टूबर को इजरायल और हमास के बीच शुरू हुए युद्ध के पहली टला. दरअसल, समझौते के तहत संघर्ष विराम गुरुवार से ही शुरू होने वाला था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.