ISRO: ब्लैक हॉल के राज जानने के लिए इसरो लॉन्च करेगा XPoSAT, 21 मिनट में भरेगा 650 किमी की ऊंचाई

Black Holes Study: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के इस पहले एक्स-रे पोलरीमीटर उपग्रह यानी ‘एक्सपोसैट’ को रॉकेट पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) सी 58 महज 21 मिनट में करीब 650 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंच जाएगा.

Sachin
Edited By: Sachin

Black Holes Study: भारत साल की शुरुआत में दुनिया के सबसे रहस्य में से एक ब्लैक हॉल की जानकारी जुटाने के लिए उपग्रह भेजेगा, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के इस पहले एक्स-रे पोलरीमीटर उपग्रह यानी ‘एक्सपोसैट’ को रॉकेट पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) सी 58 महज 21 मिनट में करीब 650 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंच जाएगा. बताया जा रहा है कि इस रॉकेट का यह 60वां मिशन होगा. 

रहमस्य ब्लैक होल का अध्ययन 

बताया जा रहा है कि पीएसएलवी-सी58 के लिए आज सुबह से करीब 8 बजकर 10 मिनट पर उलटी गिनती शुरू हो जाएगी. एक्स-रे पोलरिमीटर सैटेलाइट' (Exposat) एक्स-रे स्रोत के रहस्यों का पता लगाने के साथ ब्लैक होल की रहस्यमयी घटनाओं का अध्ययन करने में काफी मदद कर सकता है. वहीं, इसरो की मानें तो यह खगोलीय स्रोतों से एक्स-रे उत्सर्जन का अंतरिक्ष आधारित ध्रुवीकरण माप में अध्ययन करने के लिए अंतरिक्ष एजेंसी का पहला समर्पित वैज्ञानिक उपग्रह है.

calender
01 January 2024, 08:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो