ISRO to PM Modi: पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 के नायकों को सराहना, ISRO ने कहा- धन्यवाद
PM Modi ISRO Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आद ग्रीस की यात्रा के बाद बेंगलुरु में इसरो वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे, पीएम मोदी ने इस मूलाकात के दौरान वैज्ञानिकों को संबोधित किया और उनको चंद्रयान 3 की सफलता के लिए बधाई दी..
PM Modi ISRO Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रीस की यात्रा के बाद बेंगलुरु में इसरो वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे, पीएम मोदी ने इस मुलाकात के दौरान वैज्ञानिकों को संबोधित किया और उनको चंद्रयान 3 की सफलता के लिए बधाई दी. पीएम ने इस दौरान इसरो चीफ से भी मुलाकात की और उन्हें शाबासी दी.
भारत का मून मिशन चंद्रयान 3 की साउथ पोल में सफल लैंडिंग कर इतिहास रच दिया है. इसके बाद इसरो ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया.
PM मोदी ने शनिवार (26 अगस्त) सुबह इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात कर ट्वीट किया. बेंगलुरु में मेरी इसरो वैज्ञानिकों के साथ बातचीत हुई. चंद्रयान-3 मिशन की सफलता भारत के अंतरिंक्ष कार्यक्रम के इतिहास में एक असाधारण क्षण है.
धन्यवाद, माननीय प्रधानमंत्री जी।
— ISRO (@isro) August 26, 2023
ISRO and the Indian science community express gratitude for your appreciation, unwavering support, and encouragement.
The speech deeply inspired the scientists, including those in the making, fostering renewed determination for greater… https://t.co/LuFHgF0NrJ
इसरो ने किया ये ट्वीट
पीएम मोदी के ट्वीट पर इसरो ने अपने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म ट्वीटर पर ट्वीट कर लिखा कि, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद," इसरो और भारतीय विज्ञान समुदाय आपकी सराहना, अटूट समर्थन और प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त करता है. भाषण ने हमारे राष्ट्र और मानवता के लिए अधिक से अधिक उपलब्धियों के लिए नए सिरे से दृढ़ संकल्प को बढ़ावा देने वाले वैज्ञानिकों सहित वैज्ञानिकों को गहराई से प्रेरित किया.