ISRO Satellites Launch: ISRO ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में नया इतिहास लिखा, 7 सैटेलाइट्स किए लॉन्च

ISRO Satellites Launch: ISRO ने रविवार (30 जुलाई) यानि आज सुबह एक साथ 7 सैटेलाइट्स को लॉन्च किया है. इनमें 1 स्वदेशी और सिंगापुर के छह सैटेलाइट शामिल हैं.

calender

ISRO Satellites Launch: ISRO ने आज एक साथ 7 सैटेलाइट्स को लॉन्च किया है. 2023 में इसरो का यह मिशन तीसरा कमर्शियल मिशन होगा. 7 सैटेलाइट्स में 1 भारत और 6 सैटेलाइट सिंगापुर के शामिल हैं. इन सभी सैटेलाइट को पीएसएली-सी 56 रॉकेट के द्वारा आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया. पीएसएलवी-सी 56 इसरो की कॉमर्शियल ब्रांच न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का मिशन है. 

6.30 बजे हुआ लॉन्च 

सिंगापुर के पृथ्वी प्रेक्षण उपग्रह डीएस-एसएआर और 6 दूसरे सैटेलाइट को लेकर पीएसएलवी-सी56 रॉकेट ने रविवार की सुबह 6.30 बजे उड़ान भरी. आपको बता दें कि इसी महीने चंद्रयान-3 प्रोजेक्ट करने के बाद अब पीएसएलवी-सी56 लॉन्च इसरो की महीने में एक और बड़ी कामयाबी है. इससे पहले 14 जुलाई को इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से एलवीएम-3 लॉन्च व्हीकल के जरिए कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया था. 

पीएसएलवी की 58वीं उड़ान 

इसरो के रॉकेट पीएसएलवी की ये 58वीं उड़ान और 'कोर अलोन कॉन्फिगरेशन' के साथ 17वीं उड़ान थी. पीएसएलवी रॉकेट को इसरो का वर्कहॉर्स कहा जाता है. ये बड़ा रॉकेट लगातार पृथ्वी की निचली ऑर्बिट में सफलतापूर्वक ग्रहों को स्थापित कर रहा है. 

 

इस साल का तीसरा कॉमर्शियल मिशन

इसरो का यह इस साल का तीसरा कॉमर्शियल मिशन है. इससे पहले इसरो ने मार्च में LVM-3  रॉकेट से ब्रिटेन के वन-वेव से जुड़े 36 सैटेलाइट को लॉन्च किया था. इसके बाद अप्रैल में पीएसएलवी रॉकेट से सिंगापुर के 2 सैटेलाइट को लॉन्च किया. डीएस-एसएआर को सिंगापुर की डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलाजी एजेंसी और सिंगापुर के ही एसटी इंजीनियरिंग के बीच पार्टनरशिप में किया गया है.

लॉन्च के बाद इस सैटेलाइट का इस्तेमाल सिंगापुर सरकार की कई एजेंसियों की सैटेलाइज इमेजिंग की ज़रूरतों के लिए किया जाएगा. डीएस-एसएआर में इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज से विकसित एसएआर लगाया गया है. इससे सैटेलाइट सभी मौसम में दिन और रात की फोटो लेने में सफल रहेगा.
  First Updated : Sunday, 30 July 2023