IT Raid : मगरमच्छ मिलने के मामले पर मुश्किल में फंसे पूर्व विधायक, होगी बड़ी कार्रवाई
Crocodile Found In IT Raid: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. इनकम टैक्स की रेड में बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश राठौर के घर से शुक्रवार (10 जनवरी) को दो मगरमच्छ बरामद हुए. आयकर अफसरों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी.
Crocodile Found In IT Raid: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. इनकम टैक्स की रेड में बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश राठौर के घर से शुक्रवार (10 जनवरी) को दो मगरमच्छ बरामद हुए. आयकर अफसरों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी. आनन-फानन में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छों को रेस्क्यू किया. घर के तालाब में तीन और मगरमच्छ होने का संदेह है. इस मामले में वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आइए, परत दर परत समझते हैं आईटी रेड और मगरमच्छों की बरामदगी का पूरा माजरा क्या है.