IT Raids On Dheeraj Sahu: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू की इन दिनों मुश्किलों बढ़ती जा रही है. उनके घर और ठिकानों पर अकूल दौलत का खजाना मिला है. उनके घर पर चार दिनों से नोटों की गिनती जारी है यही नहीं आगे 136 बैग में भरे कैश की काउंटिंग होनी है. वहीं कांग्रेस ने भी अब दरकिनार करते हुए सवाल उठाएं हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार का कोई भी लेना देना नहीं है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, "सांसद धीरज साहू के बिज़नेस से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है. सिर्फ़ वही बता सकते हैं, और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए, कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है.
इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते दिन शुक्रवार यानी 8 दिसंबरो को एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें..., जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह 'मोदी की गारंटी' है. First Updated : Saturday, 09 December 2023