दिल्ली-NCR में फिर होगी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
Delhi NCR weather: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. अगले कुछ दिनों तक गर्मी बढ़ेगी, लेकिन 27 और 28 फरवरी को हल्की बारिश और तेज हवाओं के आसार हैं. तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ प्रदूषण भी नियंत्रित रहेगा, लेकिन कुछ दिनों बाद इसके फिर से बढ़ने की संभावना है.

Delhi NCR weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम लगातार बदलाव के दौर से गुजर रहा है. आठ दिनों के बाद राजधानी का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. इससे पहले, 13 फरवरी को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन 27 और 28 फरवरी को फिर से मौसम बदल सकता है. इन दोनों दिनों में हल्की बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना जताई गई है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 23 से 27 फरवरी के बीच तापमान कुछ समय के लिए 30 से 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि, इसके बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट आ सकती है. आइए जानते हैं, दिल्ली-एनसीआर के आगामी मौसम का पूरा हाल.
तापमान में गिरावट के बाद फिर बढ़ेगी गर्मी
शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री रहा. हवा में नमी का स्तर 38% से 95% के बीच दर्ज किया गया. रविवार को सुबह हल्की धुंध देखने को मिल सकती है, जबकि दिनभर आसमान साफ रहेगा.
24 से 26 फरवरी को गर्म रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 24 से 26 फरवरी के बीच तापमान में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान सुबह के समय हल्की धुंध छा सकती है, जबकि दिन में आंशिक बादल रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 26 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 से 17 डिग्री तक रह सकता है.
27-28 फरवरी को बारिश और तेज हवाओं की संभावना
27 फरवरी से मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. इस दिन सुबह हल्की धुंध रह सकती है और आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना जताई गई है. 28 फरवरी को भी बूंदाबांदी होने के आसार हैं, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.
प्रदूषण बढ़ने के आसार
राजधानी में अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण सामान्य स्तर पर बना रहेगा. हालांकि, पांच से छह दिनों बाद इसका स्तर फिर से खराब हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, हाल ही में तेज़ हवाओं के कारण प्रदूषण में कमी आई है. तापमान में बढ़ोतरी और नमी का स्तर कम होने से प्रदूषण कुछ हद तक नियंत्रित हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के एयर बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का AQI 155 दर्ज किया गया. वहीं, फरीदाबाद का AQI 86, गाजियाबाद 89, ग्रेटर नोएडा 82, गुरुग्राम 129 और नोएडा 92 दर्ज किया गया.
हवा की गति और प्रदूषण का पूर्वानुमान
23 से 25 फरवरी तक प्रदूषण का स्तर सामान्य रहने की संभावना है, लेकिन इसके बाद यह फिर से बढ़ सकता है. शनिवार को हवाओं की गति 6 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा रही. मौसम विभाग के अनुसार, 23 फरवरी को हवाएं 4 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, 24 फरवरी को भी यही गति बनी रह सकती है, जबकि 25 फरवरी को हवा की रफ्तार 6 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.