Weather Update: देश दुनिया में इन दिनों कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. कहीं पर तूफान, कहीं पर बाढ़ से तबाही हो रही है. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में बारिश से कई लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है, साथ ही तेज बारिश और बिजली गिरने को लेकर भी प्रदेश के लोगों को सावधान रहने को कहा है.
दिल्ली का मौसम
मानसून के महीने में दिल्ली पूरी तरह से पानी में डूब गई थी. यमुना का पानी खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया था, जिसकी वजह से किनारे के आसपास रहने वाले लोगों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया था. इसके बाद फिर हालात सामान्य हुए, और दिल्ली में गर्मी का सितम शुरू हुआ. पिछले कई दिनों से दिल्ली में फिर से बारिश हो रही है, जिसकी वजह राजधानी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अब मौसम विभाग ने दिल्ली में 5 दिनों तक बारिश का अंदेशा जताया है.
हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम?
पिछले दिनों में हिमाचल बाढ़ की चपेट में था, जिसकी वजह से राज्य में भारी नुकसान हुआ था. अब हिमाचल में मानसून कमज़ोर पड़ रहा है. इसकी वजह से राज्य में गर्मी ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हिमाचल के 11 शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया है. वहीं केलंग का तापमान भी सामान्य से 8 डिग्री ज़्यादा दर्ज किया गया है.
उत्तर भारत का कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो सकती है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ रेखा बीकानेर, कोटा, गुना, अंबिकापुर, बालासोर से होकर पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक है. पूरे उत्तर भारत में कई जगह पर बारिश होगी. First Updated : Wednesday, 13 September 2023