Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में कुदरत की आफत की मार जारी है. लगभग दो महीने से बारिश और बाढ़ से पूरे राज्य में भारी नुकसान हुआ है. लैंडस्लाइड से 181 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं. हिमाचल में अब तक 8663.10 करोड़ के नुकसान का आंकलन किया जा चुका है. बारिश और दूसकरे कारणों से अब तक 397 लोगों की मौत हो चुकी है.
8663.10 करोड़ पहुंचा नुकसान का आंकड़ा
हिमाचल प्रदेश में इस वक्त जन-जीवन अस्त व्यस्त है. सैकड़ों लोगों अब तक मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब तक नुकसान का आकलन 8663.10 करोड़ तक पहुंच गया है. 397 लोगों की में से 143 लोगों की मौत लैंडस्लाइड बाढ़ और बादल फटने से हुई है. इस मानसून में प्रदेश के 2545 मकान पूरी तरह से तबह हो चुके हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
पिछले कई महीनों में हुई तबाही के बाद एक बार फिर पर्रदे में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आने वाले चार दिनों में बारिश होगी. हिमाचल के 7 जिलों में बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में धर्मशाला में 24.2 मिलीमीटर की बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही शिमला में भी बादल छाए रहे. प्रदेश में मौसम सुहावना होने के बाद तापमान में बी गिरावट दर्ज की गई.
मानसून के दौरान जनजीवन प्रभावित हुआ था वो अभी भी प्रभावित ही है. लोगों की जीवन अभी भी पटरी पर नहीं आया है. अब तक 2545 मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं. 10844 मकानों को नुकसान पहुंचा है. 316 दुकानों के साथ 5637 गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है. लोक निर्माण विभाग का नुकसान बढ़कर 2937.34 करोड़, जल शक्ति विभाग को 2118.97 करोड़, बिजली बोर्ड को 1740.16 करोड़ का नुकसान हुआ है.
First Updated : Sunday, 03 September 2023