ITPO Complex: PM मोदी ITPO कॉम्प्लेक्स का करेंगे उद्घाटन, यही होगी G-20 की बैठक

PM Modi: पीएम मोदी 26 जुलाई को प्रगति मैदान के पुनर्विकसित आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स उद्घाटन करेंगे. ये कॉम्प्लेक्स दुनिया के टॉप 10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक है.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

हाइलाइट

  • पीएम मोदी आज आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे.
  • दुनिया के टॉप-10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स

ITPO Complex: दिल्ली के प्रगति मैदान का पुनर्विकसित आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स पूरी तरह से बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित करेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये पुनर्विकसित और आधुनिक IECC कॉम्प्लेक्स दुनिया के टॉप 10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक है. उन्होंने कहा कि ये जर्मनी में हनोवर प्रदर्शनी केंद्र, शंघाई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर जैसे कई बड़े नामों को टक्कर देता है.

अधिकारियों ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर भवन का वास्तुशिल्प डिजाइन भारतीय परंपराओं से प्रेरित है. इसके अलावा आगंतुकों की सुविधा के लिए 5,500 से ज्यादा वाहन पार्किंग स्थान बनाए गए हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण ने प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र की संकल्पना को जन्म दिया है.' बता दें कि पुनर्विकसित आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स को अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (IECC) के नाम से भी जाना जाएगा.

पीएमओ ने कहा, 'प्रगति मैदान में नए आईईसीसी परिसर के विकास से भारत को एक वैश्विक व्यापार गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. यह व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे आर्थिक विकास और रोजगार सृजन होगा. यह छोटे और मध्यम उद्यमों के विकास का समर्थन करेगा और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.'

calender
26 July 2023, 07:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो