राजौरी : आतंकियों-सेना के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में सेना के 5 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक पांच जवान शहीद हो चुके हैं। सेना ने शुक्रवार को कहा कि राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन में सुबह गंभीर रूप से घायल तीन जवानों ने से दम तोड़ दिया।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक पांच जवान शहीद हो चुके हैं। सेना ने शुक्रवार को कहा कि राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन में सुबह गंभीर रूप से घायल तीन जवानों ने से दम तोड़ दिया। इससे पहले सुबह दो जवान शहीद हो गए थे। ऑपरेशन अभी भी जारी है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

सेना ने जानकारी दी कि भारतीय सेना जम्मू क्षेत्र में भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक समूह का सफाया करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की खास सूचना पर, 3 मई को एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।

सेना के बयान में कहा गया कि 5 मई को सुबह लगभग साढ़े सात बजे एक खोजी दल ने एक गुफा में घुसे आतंकवादियों के एक ग्रुप का पता लगाया और उनसे मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकियों ने जवाबी कार्रवाई में एक विस्फोटक दागा जिसमें एक अधिकारी सहित चार सैनिक घायल हो गए और दो जवान शहीद हो गए। घायलों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया जहां तीन जवानों ने बाद में दम तोड़ दिया। आसपास से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल भेजा गया है। मौके पर अभी भी ऑपरेशन जारी है। 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो