J&K: कुलगाम में सेना का ऑपरेशन जारी, मारे गए 8 आतंकी, दो जवान शहीद

J&K: अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम में रविवार को हुई दोहरी मुठभेड़ में मरने वालों की संख्या छह हो गई, क्योंकि सुरक्षा बलों ने दो और आतंकवादियों के शव बरामद किए. कुलगाम जिले के दो गांवों में शनिवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी. अधिकारियों ने बताया, "मोदरगाम मुठभेड़ स्थल से दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए, जबकि चिन्नी गाम स्थल से चार आतंकवादियों के शव बरामद किए गए."

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

J&K: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार दोपहर सुरक्षा बलों द्वारा जारी अभियान के दौरान 8 आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि सेना के दो जवान शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम में रविवार को हुई दोहरी मुठभेड़ में मरने वालों की संख्या छह हो गई, क्योंकि सुरक्षा बलों ने दो और आतंकवादियों के शव बरामद किए. कुलगाम जिले के दो गांवों में शनिवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी.

अधिकारियों ने बताया, "मोदरगाम मुठभेड़ स्थल से दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए, जबकि चिन्नी गाम स्थल से चार आतंकवादियों के शव बरामद किए गए."

खुफिया जानकारी के आधार पार शुरू हुआ ऑपरेशन 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुलगाम के मोदरगाम गांव में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. जैसे ही सुरक्षा बल करीब पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे एक सैनिक घायल हो गया, जो सेना के एक अस्पताल में शहीद हो गया. दो घंटे बाद, कुलगाम जिले के फ्रिसल चिन्नी गाम इलाके में एक और गोलीबारी हुई, जिसमें मीडिया द्वारा प्राप्त ड्रोन फुटेज में एक घर के परिसर में चार आतंकवादियों के शव पड़े हुए दिखाई दिए, जहां मुठभेड़ हुई थी. 

मुठभेड़ को लेकर क्या बोले कश्मीर के आईजीपी?

कश्मीर के आईजीपी वीके बिरदी ने मुठभेड़ स्थल के पास मीडिया को बताया, "सुरक्षाबलों को हलचल के बारे में एक इनपुट मिला था जिसके बाद टारगेट घर को घेर लिया गया और घर के अंदर से गोलियां चलाई गईं; चिन्निगाम में मुठभेड़ अभी भी जारी है." उन्होंने कहा कि शव देखे गए हैं. 

मोदरगाम में एक पैरा कमांडो और फ्रिसल गांव में सेना का एक हवलदार कार्रवाई में शहीद हो गया. मोदरगाम मुठभेड़ स्थल पर चार आतंकवादियों को मार गिराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोदरगाम में और भी आतंकवादी छिपे हुए हैं क्योंकि घर के अंदर से गोलीबारी जारी है. दोनों ऑपरेशन जारी हैं और इलाके की कड़ी घेराबंदी कर दी गई है.

 मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब अमरनाथ यात्रा चल रही है और आतंकी संगठनों ने इसे निशाना बनाने की धमकी दी है. अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि ये दोनों मुठभेड़ हिजबुल मुजाहिदीन के लिए झटका हैं. 

calender
07 July 2024, 04:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो