J&K Encounter: अखनूर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के ‘फैंटम’ की मौत, एक आतंकी भी ढेर
Anti Terrorist Operation: 28 अक्टूबर (सोमवार) को जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. इस घटना में भारतीय सेना का कुत्ता, फैंटम, शहीद हो गया. व्हाइट नाइट कोर ने इसकी जानकारी दी.
Anti Terrorist Operation: 28 अक्टूबर (सोमवार) को जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. इस घटना में भारतीय सेना का कुत्ता, फैंटम, शहीद हो गया. व्हाइट नाइट कोर ने इसकी जानकारी दी.
व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट किया, "जब हमारे जवान आतंकवादियों के पास पहुंचे, फैंटम ने दुश्मनों की गोलीबारी का सामना किया और उसे गंभीर चोटें आईं. उसके साहस और समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. इस अभियान में एक आतंकवादी मारा गया है और युद्ध सामग्री बरामद की गई है.
बेल्जियन मालिनोइस ब्रीड का था फैंटम
फैंटम एक बेल्जियन मालिनोइस नस्ल का कुत्ता था, जिसका जन्म 25 मई 2020 को हुआ था. व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर लिखा, "हम अपने सच्चे नायक, फैंटम के बलिदान को सलाम करते हैं."
बीएमपी-2 का पहली बार इस्तेमाल
सोमवार सुबह, जम्मू के अखनूर सेक्टर में आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर गोलीबारी की, जिसमें एक एम्बुलेंस को निशाना बनाया गया. इसके बाद विशेष बलों ने अभियान चलाया, जिसमें एक आतंकी को मार गिराया गया.
मंदिर के आसपास निगरानी और घेराबंदी
अधिकारियों ने बताया कि पहली बार सेना ने खौर के भट्टल इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास जोगवान गांव के आसन मंदिर के आसपास निगरानी और घेराबंदी को मजबूत करने के लिए चार बीएमपी-2 पैदल सेना के लड़ाकू वाहन तैनात किए हैं.
एक आतंकी भी ढेर
इससे पहले दिन में, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि अखनूर के बट्टल इलाके में आसन मंदिर के पास तीन आतंकियों की गतिविधि देखी गई है. इनमें से एक आतंकी मारा गया है, जबकि दो की तलाश जारी है.