J&K: पुंछ में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आंतकी हुए ढेर

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया. आतंकवादियों को रोकने के लिए भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Jammu and Kashmir: जम्मू- कश्मीर में आर्मी ने आज बुधवार को नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और दो आतंकियों को मार गिराया है. जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर आंतकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की. सतर्क सुरक्षा बलों ने एक सयुक्त अभियान शुरू किया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों मार गिराया है. 

पीआरओ (रक्षा) जम्मू कश्मीर लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्त्वाल ने बताया है कि, आतंकवादियों को रोकने के लिए भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया... आगामी गोलीबारी में, दोनों आतंकवादियों का सफाया हो गया. युद्ध सामग्री सहित एक आतंकवादी का शव बरामद. दूसरे आतंकवादी का शव बरामद करने के लिए तलाशी अभियान जारी है.

जम्मू-कश्मीर के  राजौरी से डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि, "राजौरी में लोकल पुलिस और सेना के संयुक्त ऑपरेशन में एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया था. आतंकी राजौरी में लंबे समय से सक्रिय किसी ग्रुप से जुड़ा था...वहां से इसके कुछ साथी भाग निकले थे उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. कुछ दिन बाद एक और आतंकी रियासी क्षेत्र में पहाड़ी से गिरकर मरा हुआ पाया गया... इसके 2 साथी रियासी के चसाना इलाके में भाग गए थे। पुलिस ने एक ऑपरेशन चलाया, जो अभी भी जारी है. इस ऑपरेशन में भी एक आतंकवादी मारा गया और एक भाग निकला. तलाश जारी है."

calender
06 September 2023, 08:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो