J&K Terrorist Attack: त्राल में फिर आतंकियों ने मजदूर को बनाया निशाना, पुलवामा में गैर कश्मीरी को गोली मारी

J&K Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर प्रवासी मजदूर पर आतंकी हमला हुआ है. गुरुवार को पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने एक प्रवासी श्रमिक पर गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि घायल श्रमिक उत्तर प्रदेश के बिजनौर का निवासी है, जिसका नाम शुबम कुमार है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

J&K Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर प्रवासी मजदूर पर आतंकी हमला हुआ है. गुरुवार को पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने एक प्रवासी श्रमिक पर गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि घायल श्रमिक उत्तर प्रदेश के बिजनौर का निवासी है, जिसका नाम शुबम कुमार है.

पुलिस के अनुसार, यह हमला गुरुवार सुबह बाटागुंड गांव में हुआ. शुबम के हाथ में गोली लगी है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है.

प्रवासी मजदूरों पर यह तीसरा हमला

पिछले एक सप्ताह में प्रवासी मजदूरों पर यह तीसरा हमला है. इससे पहले, रविवार को गांदरबल जिले में आतंकियों ने श्रमिकों के शिविर पर हमला किया था, जिसमें छह प्रवासी श्रमिकों और एक डॉक्टर की मौत हुई थी. आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. बताया जा रहा है कि हमला करने के बाद आतंकवादी फरार हो गए हैं. 

आतंकियों ने मूक श्रमिकों पर हमला किया

गांदरबल में हुए हमले में आतंकियों ने मूक श्रमिकों पर हमला किया था, जब वे शाम को खाना खा रहे थे. हमलावरों ने पहले शिविर की बिजली काटी और फिर गोलियां चलाईं. इस हमले में मारे गए श्रमिक एक निर्माण कंपनी में काम कर रहे थे.

calender
24 October 2024, 01:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो