J&K: पुलवामा में 5-6 किलो IED के साथ आतंकियों का मददगार गिरफ्तार

कश्मीर घाटी के पुलवामा में पुलिस और सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने रविवार को यहां एक आतंकी के सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

हाइलाइट

  • J&K: पुलवामा में 5-6 किलो IED के साथ आतंकियों का मददगार गिरफ्तार

J&K: पुलवामा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। कश्मीर घाटी के पुलवामा में पुलिस और सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने रविवार को यहां एक आतंकी के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तकरीबन 5-6 किलो आईईडी को बरामद किया है। इस मामले की जांच की जा रही है।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलवामा पुलिस के मुताबिक अतंकियों के पकड़े गए सहयोगी का नाम इशफाक अहमद वानी है। उसे पुलवामा के अरिगम से गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते दिन शनिवार (06 मई) को हुई एक मुठभेड़ में लश्कर के आतंकी को मार गिराया था। वहीं, वनिगम पयीन इलाके में शुक्रवार (5 मई) को भी मुठभेड़ हुई थी तब लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए थे।

calender
07 May 2023, 02:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो