बंगाल सरकार का लगातार विरोध करने का जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का इनाम: अभिषेक बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्यपाल से जारी तनातनी के बीच कहा कि पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी राज्य सरकार का लगातार विरोध करते थे. इसके लिए उन्हें इनाम के तौर पर भारत का उपराष्ट्रपति बना दिया गया.कि जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके है.
Kolkata | The previous Governor of West Bengal (Jagdeep Dhankhar) has been rewarded for continuously opposing the West Bengal government, as a reward he was made the Vice President of India: TMC National General Secretary and MP Abhishek Banerjee. pic.twitter.com/3HImWBZIC3
— ANI (@ANI) October 8, 2023
इस दौरान टीएमसी नेता ने आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की. इससे पहले गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में 'राजभवन चलो अभियान' का आयोजन किया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान टीएमसी नेताओं ने कहा कि राजभवन तक मार्च का आयोजन राज्य के गरीब लोगों की दुर्दशा की ओर राज्यपाल सीवी आनंद बोस का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया था, जिन्हें भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उनके अधिकारों से वंचित कर दिया है.
टीएमसी नेताओं ने कहा कि विरोध रैली बंगाल के मनरेगा के वाजिब बकाए की मांग को उठाने के लिए है. टीएमसी मंत्री बाबू सुप्रियो ने पहले मीडिया को बताया कि बंगाल के लोग टीएमसी के साथ हैं और यहां विरोध प्रदर्शन में मौजूद लोग सिर्फ टीएमसी कार्यकर्ता नहीं हैं बल्कि बंगाल की आम जनता है जो मनरेगा के तहत अपनी मजदूरी से वंचित है.