जय भीम! महापरिनिर्वाण दिवस पर PM मोदी ने अंबेडकर को किया याद, बोले- उनका अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा

पीएम मोदी ने महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस पर हम संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को नमन करते हैं. समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. अंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.

PM मोदी ने सोशल मीडिया X बाबासाहेब को नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया और कहा कि उनके द्वारा किया गया संघर्ष हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट में कहा, "महापरिनिर्वाण दिवस पर हम संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को नमन करते हैं. समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. अंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा." पीएम मोदी ने आगे कहा, "आज जब हम उनके योगदान को याद करते हैं तो हम उनके सपने को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराते हैं. जय भीम!"

पीएम मोदी ने अपने इस पोस्ट में इस साल की शुरुआत में मुंबई में चैत्य भूमि की अपनी यात्रा की एक तस्वीर भी साझा की है. आज बाबासाहेब डॉक्टर बाबासहेब भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि है. भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई जाती है.

calender
06 December 2024, 09:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो