जयपुर LPG टैंकर विस्फोट: मौत का आंकड़ा 14 पहुंचा, 30 की हालत गंभीर
जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार को हुए भयावह हादसे में एलपीजी टैंकर के विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. इस दुर्घटना में 80 लोग घायल हुए, जिनमें से 30 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के दौरान एलपीजी टैंकर की टक्कर के बाद लगी भीषण आग ने पूरे इलाके को तबाही में बदल दिया.
Jaipur Tanker Blast: जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह हुए भीषण एलपीजी टैंकर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. इस हादसे में 80 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 30 की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के दौरान एलपीजी टैंकर एक ट्रक से टकरा गया, जिससे आग भड़क उठी. इस भयावह घटना में 37 वाहन जलकर खाक हो गए.
मुआवजे की घोषणा
आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
घटनास्थल पर आग और नुकसान
बता दें कि पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 5:30 बजे टक्कर के बाद एलपीजी टैंकर का नोजल क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे गैस रिसाव हुआ और भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि आस-पास के वाहनों में बैठे लोगों को बचने का मौका नहीं मिला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटों से बचने के लिए लोग कपड़े उतारकर भागते नजर आए.
उच्च स्तरीय जांच का आदेश
वहीं आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति ने इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. इस हादसे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो सड़क निर्माण से जुड़े पहलुओं की भी समीक्षा करेगी. रिपोर्ट 20 जनवरी तक जमा करनी होगी.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया
इसके अलावा आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री से बात कर स्थिति की जानकारी ली.