S Jaishankar ने कहा, 'PoK हमारा है... यकीन तो 370 हटने का भी नहीं था'

Jaishankar On PoK: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर भारत के रुख को दोहराते हुए कहा कि हमें इसे स्वीकार करना होगा.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Jaishankar On PoK: पड़ोसी देश पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) पर प्रतिक्रिया दी. जिसमें उन्होंने इसको भारत को लौटाने की नरेंद्र मोदी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराया. विश्व बंधु भारत पर गार्गी कॉलेज में एक संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, ''लोगों ने बस यह मान लिया कि 370 (अनुच्छेद) को नहीं बदला जा सकता है और यह कुछ ऐसा है जिसे हमें स्वीकार करना होगा.''

PoK पर क्या बोले जयशंकर?

विदेश मंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ''POK के बारे में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि संसद में एक प्रस्ताव है और देश की हर राजनीतिक पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि POK जो भारत का हिस्सा है, वह भारत को वापस मिलना चाहिए.'' उन्होंने आगे कहा कि ''लेकिन मैं एक बात जरूर कहना चाहता हूं, 10 साल पहले या यहां तक ​​कि 5 साल पहले भी लोग हमसे यह नहीं पूछते थे जब हमने 370 को खत्म कर दिया, तो अब लोग समझते हैं कि पीओके भी जरूरी है.''

उन्होंने गे कहा, "लोगों ने बस ये मान लिया था कि 370 को बदला ही नहीं जा सकता, लेकिन इसे हमें मानना होगा कि जब हम इसे बदलते हैं तो इसकी पूरे जमीनी हालात बदल जाीते हैं."

देश का हिस्सा POK- जयशंकर 

इससे पहले ओडिशा में एक कार्यक्रम में एक सवाल का जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा था कि ''पीओके को कभी भी भारत से बाहर नहीं किया जा सकता है. यह इस देश का ही एक भाग है, संसद का एक प्रस्ताव है कि POK पूरी तरह से भारत का ही हिस्सा है.''

calender
09 May 2024, 08:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो