जम्मू-कश्मीर विधानसभा में फिर से हंगामा, मार्शल ने खुर्शीद शेख को निकाला बाहर
Jammu-Kashmir Assembly:जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा खड़ा हो गया। अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शल धकियाकर सदन से बाहर ले गए। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने पीडीपी के खिलाफ नारेबाजी की. गुरुवार को भी सदन में हंगामा हुआ था.
Jammu-Kashmir Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पांचवें दिन यानी आज (8 नवंबर) को भी हंगामे की स्थिति बन गई. सदन में शुक्रवार को अनुच्छेद 370 बहाली प्रस्ताव के पर एक बार फिर जोरदार हंगामा हुआ. मार्शल ने इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायकखुर्शीद शेख को खींच कर बाहर निकाला. हंगामे के बीच पीडीपी के खिलाफ नारे लगे.
वहीं गुरुवार को भी जम्मू कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था. एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायक थे, जबकि उनके सामने बीजेपी के विधायक थे. नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी.
गुरुवार को भी सदन में मारपीट
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा विधायरों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट देखी गई. सदम में कार्यवाही थोड़ी देर बाधित रहने के बाद फिर शुरू हुई और कुछ समय बाद कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थागित कर दी गई. सदन में जब हंगामा हुआ तो मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला वहीं बैठे थे. भाजपा विधायक रविंद्र रैना ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और एनसी जम्मू-कश्मीर में दोबारा आतंकबाद फैलाना चाहते हैं.
#WATCH | Srinagar | Ruckus erupts in J&K assembly; Engineer Rashid's brother & Awami Ittehad Party MLA, Khurshid Ahmad Sheikh marshalled out of the House; Slogans raised against PDP pic.twitter.com/jpir2BrEYK
— ANI (@ANI) November 8, 2024
प्रस्ताव को लेकर हंगामा
गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई, भाजपा सदस्यों ने बुधवार को पारित किए गए प्रस्ताव को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. प्रस्ताव में केंद्र से पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए संवैधानिक तंत्र तैयार करने का अनुरोध किया गया था. भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा जब प्रस्ताव पर बोल रहे थे तो अवामी इत्तेहाद पार्टी के नेता और विधायक लंगेट शेख खुर्शीद एक बैनर दिखाते हुए आसन के समक्ष आ गए, जिस पर लिखा था कि अनुच्छेद 370 और 35 ए को बहाल किया जाए. इस पर भाजपा सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की. वे भी आसन के समक्ष आ गए तथा बैनर छीनकर उसे फाड़ दिया. हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी.