Jammu and Kashmir Assembly Elections: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस दौरान पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों के एलान करने का भी सिलसिला तेजी से जारी है. इस बीच आज यानी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 6 लोगों को उम्मीदवार बनाया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर बीजेपी इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना को नौशेरा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट करते हुए जम्मू कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों में से 51 सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
इस बीच बीजेपी द्वारा जारी चौथी लिस्ट में पार्टी ने ऐजाज हुसैन को लाल चौक, आरिफ राजा को ईदगाह, अली मोहम्मद मीर को खानसाहिब, जाहिद हुसैन को चरार-ए-हुसैन, रविंद्र रैना को नौशेरा और विबोध गुप्ता को राजौरी से उम्मीदवार बनाया है.
इस दौरान पार्टी के कुछ ऐसे भी वरिष्ठ नेता हैं, जिनका इस बार पत्ता साफ कर दिया गया है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री निर्मल सिंह, पूर्व मंत्री सत पॉल शर्मा, प्रिया सेठी और शाम लाल चौधरी का नाम शामिल है.
जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होगा. नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं चुनाव आयोग ने 8 अक्टूबर चुनाव परिणाम की तारीख तय की है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. First Updated : Monday, 02 September 2024