score Card

J&K: तेज आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, 4-5 साल बाद ऐसा तूफान... राजौरी में पुल गिरा, गाड़ियां दबी!

J&K: जम्मू-कश्मीर में मौसम ने ऐसा कहर बरपाया कि राजौरी में एक निर्माणाधीन पुल ही ढह गया. कई इलाकों में पेड़ गिर गए, बिजली चली गई और रास्ते बंद हो गए. हालात कितने बिगड़े, ये जानने के लिए आपको ये खबर पूरी पढ़नी पड़ेगी!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली और इस बार इसकी मार सबसे ज्यादा राजौरी, जम्मू और उधमपुर में देखने को मिली. बुधवार की शाम अचानक आई तेज हवाओं और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. सबसे बड़ी घटना राजौरी जिले में हुई, जहां तेज आंधी और तूफान की वजह से एक निर्माणाधीन पुल ढह गया. इस हादसे में कई वाहन मलबे में दब गए, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई.

राजौरी में गिरा पुल, गांवों का संपर्क टूटा

जिस पुल के गिरने की खबर सामने आई है, वह हंजना और बरेरी गांव को जोड़ता था. तेज हवाओं और भारी बारिश ने इसे गिरा दिया, जिससे गांवों के बीच संपर्क टूट गया. हादसे के बाद प्रशासन और ठेकेदार की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. टेक्निकल टीम को बुलाकर पूरी घटना की जांच कराने की तैयारी की जा रही है.

जम्मू और उधमपुर में पेड़ गिरे, बिजली सप्लाई ठप

राजौरी की तरह जम्मू और उधमपुर जिले में भी तेज हवाओं और बारिश ने कहर बरपाया. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई. उखड़े पेड़ों और टूटी तारों की वजह से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है. जम्मू सचिवालय के पीछे की दीवार भी गिर गई, जिससे क्षेत्र में नुकसान हुआ है.

उधमपुर में भी भारी नुकसान

उधमपुर जिले के कई हिस्सों में भी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. सतेनी पंचायत के पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम गुप्ता ने बताया कि उनके क्षेत्र में भी पेड़ गिरने और बिजली गुल होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि कई इलाकों में बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप है और सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं.

चार-पांच साल बाद ऐसी तेज हवाएं

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की तेज हवाएं उन्होंने 4-5 साल बाद देखी हैं. अधिकारियों ने गुरुवार सुबह तक नुकसान का पूरा आकलन करने की बात कही है. प्रशासन की ओर से आपदा प्रतिक्रिया दल (Disaster Response Team) को अलर्ट पर रखा गया है, जो जल्द से जल्द सड़कें साफ करने और बिजली जैसी आवश्यक सेवाओं को बहाल करने में जुटे हैं.

सरकार और प्रशासन की कोशिशें तेज

प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं. साथ ही, प्रभावित लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से दूर रहें और किसी भी जानकारी के लिए प्रशासन से सीधे संपर्क करें.

calender
17 April 2025, 12:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag